Trump Mobile T1 Phone पर बवाल: क्या सच में हुआ Galaxy S25 Ultra का फ़ोटोशॉप

By: patelshubham68273@gmail.com

On: Friday, August 22, 2025 7:04 PM

Google News
Follow Us
---Advertisement---

मोबाइल टेक्नोलॉजी की दुनिया में अक्सर कोई न कोई नई खबर सुर्खियाँ बटोरती है। लेकिन इस बार चर्चा का कारण किसी नए फीचर या बड़े इनोवेशन से ज्यादा विवाद बन गया है। हाल ही में Trump Mobile ने अपने नए स्मार्टफोन T1 Phone का प्रचार किया, लेकिन इसके विज्ञापनों में जो तस्वीरें इस्तेमाल की गईं, उसने लोगों को हैरान कर दिया।

फ़ोटोशॉप की वजह से उठे सवाल

Trump Mobile ने अपने T1 Phone के प्री-ऑर्डर प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक विज्ञापन साझा किया। लेकिन ध्यान से देखने पर यह साफ हो गया कि प्रचार में इस्तेमाल की गई तस्वीर असल में Samsung Galaxy S25 Ultra की है। इसे डिजिटल तरीके से गोल्डन कलर में एडिट किया गया और ऊपर से T1 का लोगो व अमेरिकी झंडा जोड़ दिया गया।

दिलचस्प बात यह रही कि तस्वीर पर अब भी Spigen केस का लोगो साफ नज़र आ रहा था, जिसे हटाया ही नहीं गया। यह गलती तुरंत टेक इंडस्ट्री और आम यूज़र्स की नज़रों में आ गई। यहां तक कि Spigen कंपनी ने भी X पर मज़ाकिया अंदाज़ में प्रतिक्रिया देते हुए पूछा कि आखिर यह कैसी मार्केटिंग है।

लॉन्च डेट और प्रोडक्शन पर भी असमंजस

शुरुआत में कहा गया था कि T1 Phone अगस्त या सितंबर में लॉन्च होगा, लेकिन अब इसकी तारीख़ पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। वहीं दूसरी ओर, कंपनी ने पहले दावा किया था कि फोन अमेरिका में बनाया जाएगा, लेकिन अब विज्ञापनों में सिर्फ इतना कहा जा रहा है कि “हर डिवाइस के पीछे अमेरिकी हाथ हैं।” यानी निर्माण स्थल अब भी रहस्य बना हुआ है।

डिस्प्ले साइज में भी बदलाव

यही नहीं, T1 Phone के फीचर्स को लेकर भी उलझन बढ़ रही है। शुरुआत में इसे 6.78 इंच डिस्प्ले वाला बताया गया था, लेकिन ताज़ा जानकारी के मुताबिक अब फोन का स्क्रीन साइज घटाकर 6.25 इंच कर दिया गया है।

भरोसे पर सवाल

इन विवादों के बाद टेक्नोलॉजी प्रेमी और संभावित ग्राहक, दोनों ही असमंजस में हैं। फोन का असली डिज़ाइन और फीचर्स क्या होंगे, यह अब भी साफ नहीं है। जब किसी कंपनी की मार्केटिंग में ही इतने सवाल उठ जाएँ तो यूज़र्स के मन में भरोसा कम होना स्वाभाविक है।

इस पूरे मामले ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है – क्या Trump Mobile का T1 Phone वाकई में मौलिक है या सिर्फ़ दिखावे पर टिका हुआ सपना? अब देखना यह होगा कि कंपनी इस विवाद से कैसे निकलती है और असलियत में यह फोन मार्केट में क्या लेकर आता है।

For Feedback - patelshubham68273@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment