पावरफुल स्मार्टफोन iQOO का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है अब iQOO अपने नए फ्लैगशिप iQOO 15 को लॉन्च करने की तैयारी और लॉन्च से पहले ही इसके दमदार स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए
iQOO 15 का डिस्प्ले

iQOO 15 में 6.85-इंच का 2K Samsung डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, यानी गेमिंग और वीडियो स्क्रॉलिंग का मज़ा बेहद स्मूद और लैग-फ्री होगा
iQOO 15 का प्रोसेसर
iQOO 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर इसके साथ ही फोन में कंपनी का खुद का Q3 चिप भी दिया जा रहा है, जो परफॉर्मेंस और बैटरी मैनेजमेंट को और बेहतर बनाएगा
iQOO 15 का कैमरा
iQOO 15 में 50MP का ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया जाएगा इसका कैमरा सेटअप पिछले मॉडल से मिलता-जुलता होगा लेकिन इमेज क्वालिटी और नाइट फोटोग्राफी पहले से कहीं बेहतर होगी
iQOO 15 का बैटरी और चार्जिंग

iQOO 15 इस चिंता को खत्म कर देगा क्योंकि इसमें मिलेगी 7000mAh की बड़ी बैटरी इसके साथ ही इसमें 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी होगा
iQOO 15 पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित
iQOO 15 में IP68 और IP69 रेटिंग दी जाएगी। यानी यह फोन पानी और धूल दोनों से सुरक्षित रहेगा। बारिश में भी इसे आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है
iQOO 15 का सॉफ्टवेयर
iQOO 15 चीन में तो Origin OS 6 के साथ आएगा ही, लेकिन भारत में भी यही सॉफ्टवेयर मिलेगा। फर्क बस इतना होगा कि भारत वाले वर्ज़न में Google Apps का सपोर्ट भी होगा
1 thought on “iQOO 15 की स्पेसिफिकेशन लीक: 2K डिस्प्ले, 50MP कैमरा और Origin OS 6 के साथ आएगा नया फ्लैगशिप”