Samsung यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी! One UI 8.5 Update Coming Soon: बैटरी, AI, DeX और Security में बड़ा Upgrade

By: Shubham

On: Thursday, December 4, 2025 7:11 PM

Samsung यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी! One UI 8.5 Update Coming Soon: बैटरी, AI, DeX और Security में बड़ा Upgrade
Follow Us

Samsung यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है One UI 8.5 Update Coming बहुत जल्द आने वाला है जिससे बैटरी, AI, DeX और Security में बड़ा Upgrade होने वाला है Samsung Use करने वालो की तो बल्ले-बल्ले है अब

डिजाइन और इंटरफेस

Samsung यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी! One UI 8.5 Update Coming Soon: बैटरी, AI, DeX और Security में बड़ा Upgrade

One UI 8.5 का डिज़ाइन तो बेहद क्लीन, स्मूद और यूज़र-फ्रेंडली लग रहा है इससे अब एनिमेशन, गेमिंग,  AI प्रोसेसिंग, मल्टीटास्किंग बेहद सॉफ्ट स्मूद चलेंगे। साथ ही इंटरफेस तो सबका बाप निकला कोई इसके टक्कर में ही नहीं है

बैटरी 

One UI 8.5 की वजह से अब बैटरी क्या बैटरी का बाप भी चलेगा नहीं दौड़ेगा इस अपडेट में Power Saving Mode, Standard Mode, Maximum Power Saving Level, बैटरी यूसेज, रियल-टाइम बैटरी स्थिति, चार्जिंग स्टेटस दिखाई देगा जिससे आप अपनी जरूरत के अनुसार बैटरी लाइफ बढ़ा सकेंगे।

Samsung DeX

One UI 8.5 में पावरफुल DeX फीचर भी शामिल किया गया है जिससे प्रोडक्टिविटी, क्लाउड वर्क, डॉक्यूमेंट एडिटिंग, गेमिंग और खास बात ऐप्स जिस साइज और पोजीशन में खुले थे, यह उन्हें याद रखेगा जिससे विंडो एडजस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

AI फीचर्स में बड़ा बदलाव

One UI 8.5 में अब एडवांस AI features जोड़ दिया गया है जिससे फोन की सेटिंग्स समझने और उन्हें बदलने में कारगर, एडिट्स इतिहास सेव रखने, फोटो एडिटिंग, वॉइस कमांड्स, इंटरनेट सर्च, AI प्रोसेसिंग को बहुत ही सुगमता पूर्वक और आसानी से कर देगा।

Quick Share सुरक्षा

Samsung यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी! One UI 8.5 Update Coming Soon: बैटरी, AI, DeX और Security में बड़ा Upgrade

One UI 8.5 में Quick Share को अब नेक्स्ट-लेवल सिक्योरिटी मिलने वाली है अब Receive-Only Mode में केवल वही डिवाइस फाइल भेज पाएंगे जो आपके Samsung या Google अकाउंट में लॉगिन हों। साथ ही रिकग्निशन को Use करके अपनी फोटो को आसानी से शेयर कर सकते है।

Cross-Device Sharing

यह फीचर One UI 8.5 का सबसे मजबूत अपग्रेड होगा जिसकी सहायता से आप फाइल्स, फोटो और वीडियो सीधे आपके Samsung Tablet, Samsung PC और यहां तक कि Samsung TV पर भी एक्सेस किए जा सकेंगे। मतलब की अब बैठकर आराम से राजाओ जैसी फीलिंग के साथ जिओ

कॉल और आवाज़ का नया एक्सपीरियंस 

One UI 8.5 में Auracast नया ऑप्शन जोड़ा गया है जो आवाज़ को सपोर्टेड ब्लूटूथ डिवाइसेज़ पर ब्रॉडकास्ट, मल्टी-डिवाइस कॉलिंग, ऑडियो डिस्ट्रिब्यूशन को बेहतर बनाकर देगा

सिक्योरिटी और प्राइवेसी

One UI 8.5 में नया Theft Protection फीचर्स जोड़ा गया है जो AI आधारित चोरी को रिस्ट्रिक्ट करेगा जिससे सभी डाटा सुरक्षित रहेगा साथ ही Privacy Dashboard को भी अपग्रेड किया गया है जिससे आप देख पाएंगे कि कौन-सा ऐप कौन-सी परमिशन का इस्तेमाल कर रहा है।

क्या One UI 8.5 आपकी डिवाइस को बिल्कुल नया बना देगा?

अगर आप Samsung Galaxy S Series, Z Fold या कोई हाई-एंड A-Series इस्तेमाल करते हैं, तो One UI 8.5 किसी देवता से कम नहीं है क्योकि इससे बेहतर बैटरी, स्मार्ट AI, बेहतरीन सिक्योरिटी, बेहतर कनेक्टिविटी और DeX का नया एक्सपीरियंस मिलता है साथ ही यह गेमर्स, मल्टी-डिवाइस वर्कफ्लो यूज़र्स और फोटोग्राफी क्रिएटर्स के लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।

ABOUT THE AUTHOR

मैं शुभम, Latest Khabar के Tech और Automobile कैटेगरी का एक समर्पित लेखक हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल से संबंधित सभी ट्रेंडिंग जानकारियाँ लिखना बेहद पसंद है मेरा उद्देश्य पाठकों तक सही, सटीक और दिलचस्प खबरें पहुँचाना है, ताकि वे हमेशा नवीनतम अपडेट से जुड़े रहें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now